ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना

Bihar Election 2025: बीजेपी में बुजुर्ग विधायकों के टिकट कटने की तैयारी, कई सीटों पर बदल सकता है समीकरण

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में मंथन तेज हो गई है. डेढ़ दर्जन बुजुर्ग विधायकों के टिकट कटने की संभावना है. वहीं कुछ सीटों पर अदला-बदली और नए चेहरों की तैयारी शुरू कर दी गई है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 04 Jul 2025 09:52:20 PM IST

Bihar Election 2025

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। चुनाव को लेकर पार्टी के अंदरखाने एक-एक सीट का समीकरण साधने की रणनीति पर काम शुरू हो गया है। इसके तहत भाजपा ने आंतरिक सर्वे, निजी एजेंसियों की रिपोर्ट और संघ के इनपुट के आधार पर करीब डेढ़ दर्जन बुजुर्ग विधायकों के टिकट काटने पर मंथन शुरू कर दिया है।


बुजुर्ग विधायकों की बेचैनी बढ़ी

टिकट कटने की संभावना से पार्टी के अंदर संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले कई बुजुर्ग विधायकों की बेचैनी बढ़ गई है। उधर, संभावित सीटों पर नए दावेदारों ने अपने-अपने समीकरण सेट करने शुरू कर दिए हैं। कोई अपने सामाजिक समीकरण का हवाला देकर दावेदारी कर रहा है, तो कोई दो-तीन दशकों की पार्टी सेवा का हवाला देकर टिकट की मांग कर रहा है।


निशाने पर 70 साल से अधिक उम्र वाले विधायक

भाजपा के मंथन में खासतौर पर 70 से 75 वर्ष की उम्र वाले विधायकों को प्राथमिकता दी जा रही है। इनमें से कुछ पांच से आठ बार के विधायक भी शामिल हैं। कई विधायकों ने टिकट कटने की आशंका में अपने परिजनों के नाम की भी दावेदारी शुरू कर दी है। वहीं, 2020 में चुनाव हार चुके कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी इस बार फिर से चुनावी तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है।


नाराज नेता लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यदि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इनमें कई पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता शामिल हैं, जो इस बार अपने बेटे-बेटियों या अन्य परिजनों को मैदान में उतारने की कोशिश कर रहे हैं।


सीटों की अदला-बदली की तैयारी

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, भाजपा कुछ विधायकों की सीट भी बदल सकती है। ऐसे क्षेत्रों में जहां सत्ता विरोधी लहर ज्यादा है, वहां सीटों की अदला-बदली कर गठबंधन सहयोगियों को अवसर दिया जा सकता है। कुछ सीटों पर भाजपा संभावित उम्मीदवारों को बैठाने की भी तैयारी कर रही है।


पहले चरण में संभावित टिकट कटौती

पहले चरण में जिन विधायकों के टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है, उनमें अगड़े समाज के छह, पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छह और अनुसूचित जाति के दो विधायक शामिल हैं। पार्टी अंदरूनी तौर पर इन पर निर्णय लेने के अंतिम चरण में है। बहरहार, इस खबर से बीजेपी के बुजुर्ग विधायकों में बेचैनी बढ़ गई है और वे अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर टेंशन में हैं।