लालू यादव को डायलिसिस पर ले जाया जा सकता है, आज स्पेशलिस्ट डॉक्टर करेंगे जांच

लालू यादव को डायलिसिस पर ले जाया जा सकता है, आज स्पेशलिस्ट डॉक्टर करेंगे जांच

RANCHI : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार नहीं हो रहा. लालू की किडनी फंक्शनिंग पहले से और खराब हुई है. अब लालू को डायलिसिस पर ले जाने की संभावना जताई जा रही है. लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर आज स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनकी जांच कर सकते हैं. रिम्स से आ रही खबर के मुताबिक लालू यादव की जांच नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर कर सकते हैं.


लालू यादव किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं. इसके अलावा भी उन्हें कई तरह की परेशानी है. लालू का क्रिएटनीन लेवल 2.5 जा पहुंचा है. डॉक्टरों की मानें तो अगर इस में जल्द सुधार नहीं हुआ तो लालू यादव को अगले चंद महीनों में डायलिसिस पर ले जाना मजबूरी होगी. डायलिसिस बहुत लंबा नहीं चल सकता, लिहाजा किडनी ट्रांसप्लांट एक और बड़ा विकल्प है.


किडनी को लेकर लालू यादव की परेशानी के पीछे बड़ी वजह वहां पथरी का होना भी है. पथरी के दबाव की वजह से लालू की किडनी फंक्शनिंग प्रभावित है. इसके अलावे लालू का हेमोग्लोबिन भी बेहद कम है. हाइपर थैलेसीमिया से पीड़ित लालू यादव को कई तरह के रोगों का सामना करना पड़ रहा है.


गौरतलब है कि  चारा घोटाला केस में लालू यादव की जमानत अर्जी पर 11 दिसंबर को सुनवाई होने वाली थी लेकिन सजा की अवधि वाली सर्टिफाइड कॉपी जमा नहीं कर पाने की वजह से सुनवाई को टाल दिया गया. अब कोर्ट ने लालू को 6 सप्ताह का समय दे दिया है.