RANCHI : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। चाईबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में लालू की तरफ से जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है।
लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में 5 साल की सजा सुनाई है। लालू की तरफ से दायर की गई जमानत याचिका में कहा गया है कि इस मामले में उन्होंने आज ही सजा काट ली है और इसी आधार पर उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। 11 सितंबर को इस मामले में सुनवाई हुई थी और लालू यादव की जमानत याचिका का सीबीआई ने विरोध किया था। सीबीआई ने इस मामले में जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि लालू यादव को फिलहाल जमानत नहीं देनी चाहिए।
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि हाईकोर्ट में आज इस मामले पर सुनवाई हो पाती है या नहीं। लालू यादव समेत आरजेडी के तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं की नजर हाई कोर्ट पर टिकी हुई हैं। चुनाव के पहले लालू जेल से बाहर आ पाएंगे यह नहीं यह बड़ा सवाल बना हुआ है।