लालू यादव का बड़ा दावा: उप चुनाव की दोनों सीट जीते तो गिरा देंगे नीतीश की सरकार, फार्मूला तैयार-जेडीयू में भगदड़ मचेगी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Oct 2021 07:58:02 PM IST

लालू यादव का बड़ा दावा: उप चुनाव की दोनों सीट जीते तो गिरा देंगे नीतीश की सरकार, फार्मूला तैयार-जेडीयू में भगदड़ मचेगी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उप चुनाव में मतदान से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा कर दिया है. लालू यादव ने कहा है कि अगर राजद दोनों सीट जीत जाती है बिहार में नीतीश कुमार की सरकार का गिरना तय है. लालू यादव ने कहा है कि उनके पास सरकार गिराने का फार्मूला तैयार है.


लालू गिरा देंगे सरकार
लालू यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा की दोनों सीटों पर उप चुनाव में राजद की जीत तय है. नीतीश कुमार की हार तय हो चुकी है. लेकिन असली झटका नीतीश को उप चुनाव के बाद लगेगा जब उनकी सरकार गिरेगी. लालू यादव ने कहा कि उप चुनाव में राजद के जीतने के बाद वे नीतीश की सरकार गिरा देंगे. लालू यादव ने कहा कि उनके पास सारा फार्मूला तैयार है. नीतीश कुमार की पार्टी में भगदड़ मचने वाली है. जेडीयू के विधायक भी समझ रहे हैं कि नीतीश के साथ रहे तो आगे का सियासी भविष्य अंधकारमय होगा.


लालू यादव ने कहा कि हार तय देख कर ही नीतीश कुमार चुनाव में धांधली करने की हर कोशिश कर रहे हैं. पैसे बांटे जा रहे हैं, धांधली में एक्सपर्ट अधिकारियों को तैनात किया गया है. कमजोर तबके के वोटरों को धमकाया जा रहा है. लेकिन फिर भी वोटर मन बना चुके हैं. नीतीश कुमार की पार्टी की हार तय है. लालू यादव ने कहा कि लोग समझ रहे हैं कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.