लालू से मिलने रांची पहुंची मीसा, चारा घोटाला में कल आएगा सीबीआई कोर्ट का फैसला

लालू से मिलने रांची पहुंची मीसा, चारा घोटाला में कल आएगा सीबीआई कोर्ट का फैसला

RANCHI : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती आज रांची पहुंची हैं. पहले खबर थी कि मीसा भारती लालू यादव के साथ ही रांची जायेंगी. लेकिन लालू यादव रविवार को ही रांची पहुंच गये थे. आज मीसा भारती पहुंची हैं. कल चारा घोटाला मामले में लालू यादव को लेकर सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाने वाला है. डोरंडा कोषागार चारा घोटाला मामले पर सीबीआई की विशेष अदालत में कल सुनवाई होनी है.


बता दें कि लालू प्रसाद लगभग दस माह बाद आज रांची पहुंचे हैं। यहां 15 फ़रवरी को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार घोटाले में होनेवाले फैसले के दौरान कोर्ट की कार्रवाई में शामिल होंगे. बहुचर्चित चारा घोटाला केस के सबसे बड़े मामले में 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाने जा रही है. 


इसी मामले में लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित रहना है. 90 के दशक का सबसे बड़े घोटाले में झारखंड में 53 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें यह 52वां केस है जिसमें अदालत फैसला सुनाने जा रही है. जहां लालू के विरोधी उन्हें फिर से सजा होने की संभावना जता रहे हैं, वहीं लालू के समर्थक उन्हें केस में बरी होने की उम्मीद लगा रहे हैं.


गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के अन्य चार केसों में इससे पूर्व सजा पा चुके हैं. अब लालू से जुड़े पांचवें केस के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है. इस फैसले पर लोगों की नजर टिकी हुई है. इससे लालू यादव का भविष्य तो तय होगा ही, बिहार की राजनीति भी प्रभावित होगी.