RANCHI: चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. उनकी लगातार तबीयत खराब रह रही है. उनसे मिलने के लिए बेटी चंदा अपने पति के साथ रांची पहुंची. पिता को देख चंदा रोने लगी. बेटी को देख लालू प्रसाद भी इमोशनल हो गए. बेटी को वह समझाए की हम ठीक है. कोई चिंता करने की बात नहीं है.
पति के साथ पहुंची थी रांची
चंदा अपने पति के साथ पिता से मिलने के लिए रांची पहुंची हुई थी. चंदा लगभग साढ़े तीन घंटे तक लालू यादव के साथ रहीं. उसके बाद जब बाहर निकली तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपने पिता का स्वास्थ्य जानने के लिए रांची आई थी. उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में चिंता होती रहती है. इसलिए वह मिलने के लिए आई थी.
मई 2019 में भी की थी मुलाकात
इससे पहले चंदा मई 2019 में भी पिता से मिलने के लिए रांची आई थी. पिता से मुलाकात कर जब वह बाहर निकली तो वह इमोशनल हो गई थी. एक बार फिर वह पिता से मिलने के लिए रांची पहुंची हुई थी. शनिवार को लालू प्रसाद से मुलाकात करने वालों का दिन फिक्स है. शनिवार को लालू प्रसाद से तीन लोग मुलाकात करते हैं. इसको लेकर जेल प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है. बता दें कि इससे पहले उनकी कई बेटियां भी मुलाकात रांची आकर कर चुकी हैं. तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी हाल ही में रांची में पिता से मुलाकात की थी.