लालू फोन कांड से सुर्खियों में आये BJP विधायक ने ली नई गाड़ी, अनोखे अंदाज में हुई स्कोर्पियो की डिलीवरी

लालू फोन कांड से सुर्खियों में आये BJP विधायक ने ली नई गाड़ी, अनोखे अंदाज में हुई स्कोर्पियो की डिलीवरी

PATNA : बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद बीजेपी के एक विधायक अचानक सुर्खियों में आ गए थे. बीजेपी विधायक ललन पासवान ने यह बड़ा खुलासा कर सनसनी फैला दी थी कि लालू यादव ने जेल में रहते हुए उन्हें फोन किया. इतना ही नहीं आरजेडी सुप्रीमो ने उन्हें नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने के लिए भी कहा.


खुलासे के बाद बीजेपी विधायक ललन पासवान ने लालू यादव के खिलाफ कंप्लेंट भी दर्ज कराई थी. लालू फोन कांड के बाद चर्चित हो चुके ललन पासवान ने एक बार फिर चर्चा में बने रहने लायक काम किया है. बीजेपी विधायक ने नई स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी लेकिन इसकी डिलीवरी उन्होंने शोरूम में लेने की बजाय विधानसभा में ली. दरअसल, विधायक जी की फरमाइश थी कि उन्हें गाड़ी की डिलीवरी विधानसभा परिसर में दी जाए. मामला विधायक जी का था तो शोरूम के मालिक ने विधानसभा परिसर तक उनकी गाड़ी पहुंचवा दी. विधानसभा के ठीक सामने बीजेपी विधायक ने गाड़ी की डिलीवरी ली.


विधानसभा के ठीक सामने गाड़ी की डिलीवरी लेने के बाद विधायक जी की खुशी का ठिकाना नहीं था. डिलीवरी के साथ तुरंत स्कॉर्पियो पर सवार हुए और सबसे पहले विधानसभा परिसर का चक्कर लगाया. दरअसल, बिहार विधानसभा के 100 साल पूरे होने के मौके पर विधायक जी इसे अपने लिए भी यादगार बनाना चाहते थे. लिहाजा उन्होंने डिलीवरी के लिए विधानसभा परिसर को चुना. पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान की गाड़ी जब विधानसभा परिसर पहुंची तो उस पर एंट्री स्टीकर नहीं था. लिहाजा विधायक जी को इसके लिए स्पेशल परमिशन लेनी पड़ी.