PATNA : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पार्टी सुप्रीमो बन गए हैं। दरअसल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में लालू यादव के सिवा किसी ने नामांकन नहीं किया है और नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।
आज ही शाम साढ़े चार बजे लालू के फिर से अध्यक्ष पद काबिज होने का औपचारिक एलान भी कर दिया जाएगा। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर चयन किए जाने का सर्टिफिकेट 10 दिसंबर को सौंपा जाएगा।
इससे पहले लालू यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर लालू यादव का नामांकन पत्र चुनाव पदाधिकारी को सौंपा। लालू ने अपना नामांकन पत्र जेल से भेजा। नामांकन के साथ ही लालू का 11वीं बार राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय हो गया था।
बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा पाने के बाद से लालू यादव जेल में बंद हैं। वह रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। लालू के जेल गए दो साल होने को है लेकिन स्थिति ऐसी है कि उन्हें अब भी पार्टी की कमान संभालनी पड़ी है।