PATNA : लंबे अरसे के बाद लालू प्रसाद यादव आज कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. एक तरफ लालू यादव जहां तारापुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े लाल तेज प्रताप यादव पटना में बैठ कर रोना रो रहे हैं. तेज प्रताप ने एक बार फिर अपना दुखड़ा रोया है. तेज ने आरोप लगाया है कि उन्हें पापा के साथ चुनाव प्रचार में जाने से रोका गया. तेज प्रताप के मुताबिक जगदानंद सिंह ने उन्हें चुनाव प्रचार में जाने से रोक दिया.
तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि "एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनावी प्रचार में जाने से रोका गया!" तेजप्रताप ने सीधा-सीधा आरोप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राजद के सीनियर लीडर जगदानंद सिंह के ऊपर लगाया है. इससे पहल भी तेजप्रताप लगातार जगदानंद सिंह पर आरोप लगाते रहे हैं. दरअसल तेजप्रताप इस जिद पर अड़े हैं कि जगदानंद को लालू अपनी पार्टी से बेदखल कर दे.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करीब 6 साल बाद बिहार में जनता के बीच नजर आएंगे. बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज राजद सुप्रीमो लालू यादव प्रचार कर रहे हैं. लालू आज मुंगेर के तारापुर और दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभा है.
इस वक्त लालू मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान में आम सभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, दोपहर 1.50 बजे कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट के लिए दरभंगा के झाझरा हाई स्कूल के मैदान में सभा होगी. आपको बता दें कि लालू 3 साल से बिहार नहीं लौटे थे और उन्हें जनता के बीच प्रचार किए हुए 6 साल से ज्यादा समय हो गया है.