1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Jun 2021 06:58:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना की दूसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए कई बड़ी घोषणा की है. वैक्सीनेशन कार्यक्रम से लेकर गरीबों को मुफ्त अनाज दिए जाने के फैसले के बारे में पीएम मोदी ने खुद लाइव आकर बताया है. लेकिन पीएम मोदी का संबोधन उनके विरोधियों को नहीं पच रहा है. हर दिन सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी के संबोधन पर कड़ी टिप्पणी की है.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है बकवास बंद करो.. चुपचाप देशवासियों से माफी मांगो। तेज प्रताप यादव का यह ट्विटर बता रहा है कि पीएम मोदी का ऐलान उनके विरोधियों को किस तरह हजम नहीं हो रहा पे मोरी के संबोधन पर अब तक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन पीएम के संबोधन पर सबसे पहले तेज प्रताप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
लालू के बड़े लाल की तीखी टिप्पणी के बाद अब इंतजार खुद लालू यादव और तेजस्वी यादव की तरफ से आने वाली प्रतिक्रिया का है. देखना होगा कि आरजेडी सुप्रीमो खुद पीएम मोदी के ऐलान पर क्या कुछ कहते हैं.