लालू के करीबी MLC के घर में 6 घंटे रेड, शराब मामले में हुआ एक्शन; लैपटॉप और दस्तावेज जब्त

लालू के करीबी MLC के  घर में 6 घंटे रेड, शराब मामले में हुआ एक्शन; लैपटॉप और दस्तावेज जब्त

PATNA : आयकर विभाग की विशेष टीम ने राजद एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल के पटना स्थित घर पर छापेमारी की। बिनोद कुमार जायसवाल सीवान जिले के रहने वाले हैं। उनका पश्चिम बंगाल में शराब का बड़ा कारोबार है। इनके पूरे कारोबार का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है। आयकर विभाग की टीम उनके कोलकाता समेत अन्य स्थानों पर मौजूद करीब आधा दर्जन ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से छापेमारी कर रही थी। ऐसे में अब पटना से बड़ी मात्रा में दस्तावेज बरामद हुए हैं।


दरअसल, शुक्रवार सुबह शराब बंदी का विरोध करने वाले राजद एमएलसी बिनोद कुमार जायसवाल के अगमकुआं के अनुग्रह नारायण रोड स्थित आवास और बुद्ध स्मृति पार्क के पास स्थित कार्यालय पर छापेमारी की। दोनों जगहों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जानकरी के अनुसार, टीम ने उनके आवास से लैपटाप, डेस्कटाप व दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।


इसमें विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश के अलावा कई स्थानों पर जमीन-जायदाद में भी निवेश से जुड़े कागजात शामिल हैं। टैक्स में गड़बड़ी से जुड़े भी कागजात बरामद हुए हैं। जिसकी जांच चल रही है। यह पूरा मामला कोलकाता आयकर महकमा से जुड़ा हुआ है।


जानकारी के अनुसार, बिनोद जायवाल की कोलकाता में शराब फैक्ट्री है। आयकर विभाग को जांच के क्रम में गड़बड़ी मिली थी। इसके बाद कर चोरी की जांच शुरू हुई और इसी क्रम में शुक्रवार सुबह-सुबह कदमकुआं स्थित आवास और फ्रेजर रोड स्थित कार्यालय में छापेमारी की गई। बिनोद जायसवाल सिवान के मूल निवासी हैं और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी माने जाते हैं। दो साल पहले ही स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन का चुनाव जीत कर वे एमएलसी बने हैं।