लालू यादव को जेल मिलेगी या बेल? चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में फैसला आज

लालू यादव को जेल मिलेगी या बेल? चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में फैसला आज

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े मुकदमे में आज यानि मंगलवार को फैसला होना है. रांची CBI की स्पेशल कोर्ट इस मामले में फैसला देगी. इस फैसले का लोगों को इंतजार है. फिलाहल लालू प्रसाद यादव रांची में हैं वो रविवार को ही रांची चले गए थे. और मंगलवार को फैसले के वक्त उन्हें कोर्ट में रहने का आदेश दिया गया है. वहीं लालू के बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती भी रांची में हैं. आज पूरे परिवार और लोगों की नजर कोर्ट के फैसले पर रहेगी.


बता दें बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े मुकदमे आरसी-47 ए/96 में 15 फरवरी को रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अपना फैसला सुनायेगी. कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित सभी 99 आरोपियों को निजी तौर पर कोर्ट में हाजिर रहने को कहा है. 


गौरतलब हो झारखंड में चारा घोटाले के कुल पांच मुकदमों में लालू प्रसाद यादव अभियुक्त बनाये गये थे. चार मुकदमों में पहले ही फैसला आ चुका है और इन सभी मामलों में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. जिस पांचवें मुकदमे में मंगलवार को फैसला आना है, वह रांची के डोरंडा स्थित ट्रेजरी से 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है.