DELHI: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी में सत्ता परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. लालू यादव ने आज दिल्ली में कहा-जो लोग ये खबर फैला रहे हैं कि तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा है वे मूर्ख हैं. ऐसी कोई बात नहीं है.
गौरतलब है कि 10 फरवरी को पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. इस बीच सियासी गलियारे में ये चर्चा फैली कि इस बैठक में राजद का नया अध्यक्ष चुना जायेगा. लालू यादव पद छोड़ेंगे औऱ तेजस्वी यादव को राजद का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जायेगा. लालू प्रसाद यादव ने आज इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी का सारा काम वे देख रहे हैं.
इससे पहले राबड़ी देवी ने भी राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलने की चर्चा को खारिज कर दिया था. राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि तेजस्वी को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की खबर पूरी तरह से गलत है. गौरतलब है कि राजद का एक गुट चाहता है कि पार्टी की कमान तेजस्वी यादव को सौंप दिया जाये. लालू यादव तबीयत खराब होने के कारण लगातार दिल्ली में रह रहे हैं औऱ वे पार्टी का काम सही से नहीं देख पा रहे हैं. वैसे भी तेजस्वी ही राजद का सार काम देख रहे हैं. लिहाजा तेजस्वी को विधिवत कमान सौंप दी जाये.
लेकिन लालू फैमिली में अभी तेजस्वी को औपचारिक तौर पर पार्टी की कमान सौंपने पर सहमति नहीं बन पायी है. सूत्रों की मानें तो तेजप्रताप यादव से लेकर मीसा भारती तक फिलहाल इस बात पर सहमत नहीं हैं. इससे पहले भी तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा चली थी तो तेजप्रताप यादव ने खुला विरोध किया था.
विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश-भाजपा पर हमला
लालू यादव ने कहा कि नीतीश औऱ भाजपा मिलकर बिहार के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. नीतीश ने बीजेपी के साथ जाने से पहले ये कहा था कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा वे उसके साथ चले जायेंगे. वहीं, बीजेपी ने बिहार को विशेष दर्जा देने का कमिटमेंट किया था. लेकिन ये दोनों मिलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी औऱ नीतीश दोनों थेथरलॉजी में एक्सपर्ट हैं. कांग्रेस को लेकर पूछे गये सवाल पर लालू ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन है. मीडिया ने पूछा कि क्या बिहार में कांग्रेस के साथ समझौता नहीं होगा. लालू बोले-आप लोग झगड़ा लगाने का काम मत कीजिये.