RANCHI: 16 साल की लड़की की यूपी के बुलंदशहर में खरीदने के लिए बोली लग रही थी. नाबालिग लड़की को खरीदने के लिए युवक से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक बोली लगा रहे थे. इस दौरान पुलिस पहुंची और लड़की को बचा लिया. बोली के दौरान मौजूद लोग लड़की के शरीर को टच कर रहे थे और बोली लगा रहे थे. इस दौरान लड़की रोती और चिल्लाती रही. लेकिन इसका किसी पर कोई असर नहीं हुआ.
पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि रांची पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस बुलंदशहर पहुंची और जिस जगह पर बोली लग रही थी वहां पर जाकर वह लड़की को बचाया और 8 लोगों को गिरफ्तार किया. जिस महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह इससे पहले भी जेल जा चुकी है.
सौतेली मां ने महिला तस्कर को दिया था बेच
लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की एक साल पहले ही मौत हो चुकी थी. उसको सौतेली मां रखती थी, लेकिन सौतेली मां ने मानव तस्कर कलावती को 50 हजार रुपए में बेच दिया. इसके बाद कलावती लेकर बुलंदशहर चली गई और वह बेचने के लिए बोली लगाने लगी. इसकी सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस पहुंची और यह बड़ी कार्रवाई की.