रेड जोन में आ गया पटना, कोरोना के खतरे को बढ़ता देख क्या करे और क्या ना करें पटना के लोग

रेड जोन में आ गया पटना, कोरोना के खतरे को बढ़ता देख क्या करे और क्या ना करें पटना के लोग

PATNA : देश में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. पूरे देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 20 हजार के पास पहुंच गई है. वहीं मरने वालों को आंकड़ा 640 पर है. वहीं बिहार की बात करें तो यहां अबतक 136 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें से दो की मौत हो गई है तो वहीं 42 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.

इस बीच सबसे बड़ी खबर यह है कि कुछ दिन पहले तक कोरोना के लिहाज से सेफ जोन बन चुके पटना पर अब कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. तीन दिनों के अंदर पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. जिसके बाद पटना रेड जोन में आ गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें से 8 कोरोना पॉजिटिव खाजपुरा के रहने वाले हैं. वहीं एक जगदेव पथ तो दूसरा सालिमपुर का है. एक दिन में 8 मामले सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. खौफ का आलम यह है कि लोग जरुरी चिजों के लिए भी घर से निकलने से डर रहे हैं. 

आईए आपको बताते हैं कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पटना के लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं

1. लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. बिना मतलब के घर से बाहर न निकलें.

2. कोरोना का कोई इलाज नहीं है.. इसलिए इसका एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग. इसलिए इसे पालन करें. 

3. नियमित तौर पर हाथ को साबुन से धोते रहें और स्वच्छ रहें.


4. बाहर निकलते समय मास्क जरुर पहनें और समय-समय पर सेनेटाइजर का यूज करें.

5. हॉटस्पॉट वाले इलाके में कतई बाहर न निकलें. जरुरत की चिजें होम डिलीवरी करा लें.

7. यदि बाहर जाना जरुरी है तो आने के बाद तुरंत गर्म पानी से स्नान करें और कपड़े को धोने के लिए डाल दें.

8. बच्चे और बुजुर्ग का खास ख्याल रखें.  बाहर से आने के बाद उनके संपर्क में न आएं.

10. आपको यदि फ्लू के लक्ष्ण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

11. बाजार जाने पर हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. 

12. बाजार से सब्जी लाने पर उसे गर्म पानी से धोयें.

13. कोरोना से संबंधिक कोई भी लक्ष्ण दिखाई देने पर तुरंत खुद को होम क्वारेंटाइन कर ले और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें. 

14. आप यदि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में पिछले कुछ दिन पहले आ चुके हैं तो खुद जाकर अपनी जांच कराएं.

15. पटना में आप देख रहे हैं कि ATM से जुड़ा एक शख्स कोरोना संक्रमित है तो ऐसे में सतर्क रहें. एटीएम यूज करने के बाद हाथ को सेनेटाइजर से साफ करें. 

16. बेवजह बाहर कभी भी न निकलें. 

17. भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाएं. 

18. किसी के साथ भी मिलने पर 6 फीट की दूरी जरुर रखें.

19. संयम और सतर्कता ही आपका बचाव है, इसे हमेशा याद रखें. 

20. डरें नहीं बल्कि सावधान रहें.