1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 28 Jun 2025 04:53:10 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के रचीयाही दियारा में शनिवार को एक 22 वर्षीय युवक रूपेश कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रचीयाही पुरवारी टोला निवासी विमल पासवान के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों का आरोप है कि कुछ अज्ञात अपराधियों ने रूपेश को फोन कर घर से बुलाया और सुनसान खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव को खेत में फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या की खबर जैसे ही गांव में फैली, परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को घेरकर जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख सदर डीएसपी सुबोध कुमार खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की है।