1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 28 Jun 2025 06:22:34 PM IST
- फ़ोटो reporter
Nishant Kumar: पटना के बख्तियारपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पटना के डीएम त्यागराजन एस.एम के पैर छूते नजर आए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले उनके बेटे निशांत कुमार बख्तियारपुर पहुंचे थे।
दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री विजय कुमार चौधरी और अन्य लोगों के साथ बख्तियारपुर पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत भी वहां मौजूद थे। सीएम के पहुंचने से पहले ही निशांत बख्तियारपुर पहुंच गए थे। जब सीएम नीतीश कुमार वहां पहुंचे तो उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी थे। उनको देखते ही निशांत ने पांव छुए लिए।
इसके बाद पीछे से पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम भी वहां पहुंचे। डीएम को देखते ही निशांत उनके पैर छूने के लिए झुके लेकिन डीएम ने उनका हाथ पकड़ लिए और हाथ जोड़ निशांत कुमार का अभिवादन किया। इस नजारे को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। तस्वीरें सामने आने के बाद एक बार फिर से सियासत में निशांत की चर्चा होने लगी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने जल संसाधन विभाग के द्वारा नवनिर्मित सीढ़ी घाट का फीता काट कर उद्घाटन किया। बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट के साथ साथ मैरीन ड्राइव और पैदल पथ को मुख्यमंत्री ने देखा। मुख्यमंत्री गंगा को मुख्य धारा में लाने के लिए घनशुकपुर से रानीसराय तक गंगा के मुख्यधारा को पुनर्जीवित कर पक्का तट का लोकार्पण किया।