1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 28 Jun 2025 07:37:31 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Transfer Posting: परिवहन विभाग में अधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन हुआ है. इस संबंध में विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अपर जिला परिवहन पदाधिकारी रैंक के चार अफसर बदले गए हैं.
परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे कुमार विवेक को मुजफ्फरपुर का एडीटीओ बनाया गया है. वहीं दरभंगा के अपर जिला परिवहन पदाधिकारी उपेन्द्र राव को दो जिलों का जिम्मा दिया गया है. इन्हें सीतामढ़ी में पदस्थापित किया गया है और मधुबनी अतिरिक्त प्रभार में दिया गया है.
जबकि, समस्तीपुर के अपर जिला परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल को बिहार मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण का सचिव बनाया गया है. बिहार मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के सचिव सौरव कुमार को समस्तीपुर का एडीटीओ बनाया गया है.