PATNA: बिहार विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों के नतीजे सामने आ गये हैं। दोनों सीटों पर जनता दल यूनाईटेड ने अपनी जीत दर्ज कर ली है। कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जेडीयू के उम्मीदवारों की जीत हुई है। दोनों सीटों पर जेडीयू ने आरजेडी को पटकनी दे दी है। जेडीयू की इस जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बधाई दी है।
बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान से जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बधाई दी है। सीएम नीतीश ने राज्य की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।
मुंगेर की तारापुर सीट पर JDU ने 3821 मतों से जीत हासिल की है। RJD को 75145 वोट मिले तो वही JDU को 78966 वोट मिले। कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने राजद प्रत्याशी गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हरा दिया।
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने इस जीत की खुशी में आज धनतेरस के मौके पर दिपावली और होली दोनों मनायी। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। पटना के पार्टी दफ्तर में भी जश्न का माहौल देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने इस खुशी के मौके पर एक दूसरे को मिठाईया खिलाई और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाइया दी। वही इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की और अपने खुशी का इजहार किया।