JAMUI: STF की टीम को मिली बड़ी सफलता मिली है. कई कांडों के आरोपी कुख्यात नक्सली विजय यादव को STF ने जमुई के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि नक्सली विजय यादव मओवादी कमांडर प्रवेश उर्फ सहदेव सोरेन का सबसे करीबी माना जाता था. इस पर जमुई में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
STF को शनिवार को गुप्त सुचना मिली कि जमुई के नरगंजो जंगल में कुख्यात नक्सली विजय यादव छुपा है. जिसके बाद STF ने सर्च ऑपरेशन चला कर विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया.