कुख्यात नक्‍सली जयराम बेसरा हुआ गिरफ्तार, 40 KG केन बम भी बरामद

कुख्यात नक्‍सली जयराम बेसरा हुआ गिरफ्तार,  40 KG केन बम भी बरामद

DESK:  खबर झारखंड के गिरिडीह से है जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। CRPF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डुमरी थाना क्षेत्र के जरीडीह जंगल से नक्सली जयराम बेसरा को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर 40 KG केनबम भी बरामद किया गया। 



नक्सली जयराम बेसरा कानाडीह का रहने वाला है जिसकी गिरफ्तारी डुमरी थाना के जरीडीह जंगल से हुई है। गिरिडीह एसपी अमित रेणू को नक्सलियों का दस्ता होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसपी और एएसपी अभियान के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसके बाद जंगल से नक्सली जयराम बेसरा को धड़ दबोचा गया। 



जयराम बेसरा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का खास सदस्य है। उसकी निशानदेही पर ही 40 किलो का केन बम बरामद किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आया नक्सली जयराम बेसरा कई मामलों में शामिल था। बात चाहे डुमरी थाना स्थित कॉलेज बिल्डिंग में विस्फोट करने की करे या  बिरनी में कंस्ट्रक्शन साइट पर धावा बोलकर आगजनी करने की इसके साथ अन्य कई हमलों में जयराम शामिल रहा है। यही नहीं उद्योगपतियों-व्‍यापारियों से लेवी वसूलने में भी उसका नाम आता रहा है।