कुख्यात शराब तस्कर गुर्गे के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

कुख्यात शराब तस्कर गुर्गे के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुख्यात शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया हैं। पुलिस ने शराब तस्कर और उसके गुर्गे को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।  


एसएसपी जयंत कांत को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात शराब तस्कर को धर दबोचा है। शराब तस्कर सूरज गुप्ता उसके गुर्गे संजीव राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये कुख्यात शराब तस्कर सूरज गुप्ता पर तकरीबन आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस कई मामलों में उसे तलाश रही थी। 


टाउन डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों शराब तस्करों को मुजफ्फरपुर में संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल पर देखा गया है। सूचना के पश्चात एसएसपी के द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया और लकड़ी ढाई के नवाब रोड की अहले सुबह घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। छापेमारी में दोनों शराब तस्करों को हथियार के साथ धर दबोचा गया। पुलिस ने अपराधियों के पास से बिना नंबर की ग्लैमर मोटरसाइकिल, एक लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा गोली, एक देसी कट्टा और गोली सहित 4 मोबाइल बरामद किया है।