KAIMUR: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण का पंचायत चुनाव कल होगा। शुक्रवार को कुल 174 बूथों पर पंचायत चुनाव होगा। जिसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 174 बूथों पर 101454 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहली बार बायोमैट्रिक सिस्टम से पंचायत चुनाव होगा।
14 पंचायत के कुदरा प्रखंड क्षेत्र में चुनाव होगा। जिसमें 617 मुखिया प्रत्याशी, 72 सरपंच और 99 बीडीसी प्रत्याशी मैदान में हैं। कैमूर डीएम और कुदरा एसपी ने जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी पहुंचे और पीसीसी, मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों को संबोधित किया।
इस दौरान कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया सभी मतदान केंद्र पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। वही हर पंचायत में दो सेक्टर बनाए गए हैं जोनल और सुपर जोनल की व्यवस्था की गई है। इन सारे व्यवस्थाओं के अतिरिक्त हर पंचायत स्तर से पेट्रोलिंग टीम की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें 8 बीएमपी के जवान और सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।
वही दो और तीन पंचायत में एक थानाध्यक्ष लेबल के अधिकारी मौजूद रहेंगे। पांच चरण में सुरक्षा व्यवस्था शामिल किया गया है। कैमूर डीएम ने बताया पंचायत चुनाव में कुल 174 बूथ बनाए गए हैं। जहां कल 24 सितंबर को वोटिंग की प्रक्रिया होगी। इसे लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। वही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की भी तैनाती कर दी गयी है। मतदान के लिए कुल 28 सेक्टर 50 जोनल और 2 सुपर जोनल बनाए गए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण प्रचार बुधवार की शाम थम गया। अब शुक्रवार यानी कल मतदान होगा। पहले चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा। इस चरण के लिए 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से 858 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रहे, जबकि 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
गौरतलब है कि पहले चरण में 24 सितंबर को रोहतास जिले के दावथ व संझौली, कैमूर जिले के कुदरा, गया के बेलागंज व खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा।