PATNA: कोरोना के कहर के बीच कई तरह की परेशानी झेल रहे बिहार के किसानों को थोड़ी राहत मिलने वाली है. कुछ घंटे बाद उनके खाते में दो-दो हजार रूपये आने वाले हैं. बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने ये जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पैसा मिलेगा
बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने ये जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार के 80 लाख 51 हजार 549 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पैसा जमा करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. कल यानि 14 मई को बिहार के किसानों के खाते में पैसे आ जायेंगे. केंद्र सरकार ने बिहार के किसानों के खाते में पैसा भेजने के लिए 1610 करोड़ रूपये दे दिये हैं.
प्रधानमंत्री की योजना का पहला किस्त मिलेगा
बिहार के कृषि मंत्री के मुताबिक किसानों के खाते में 14 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पहला किस्त आय़ेगा. इस योजना के तहत दो हजार रूपये की पहली किस्त 14 मई को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानि डीबीटी के जरिये किसानों के खाते में आ जायेगी. गौरतलब है कि किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रूपये देने का प्रावधान किया गया है. इस योजना का सारा पैसा केंद्र सरकार देती है.
बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसान सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए बिहार के 1 करोड़ 20 लाक 19 हजार लोगों ने आवेदन दिया है. बिहार में अब तक इस योजना से 81 लाख 37 हजार किसान लाभान्वित हो चुके हैं.