ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

केंद्रीय विद्यालयों में MP का कोटा खत्म करे सरकार, सुशील मोदी ने संसद में कहा.. कोटे से आरक्षण का हो रहा उल्लंघन

1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Mar 2022 02:14:28 PM IST

केंद्रीय विद्यालयों में MP का कोटा खत्म करे सरकार, सुशील मोदी ने संसद में कहा.. कोटे से आरक्षण का हो रहा उल्लंघन

- फ़ोटो

DELHI: बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने आज राज्यसभा में केंद्र सरकार से कहा कि वह देश भर के केंद्रीय विद्यालयों यानि सेंट्रल स्कूल में एडमिशन में सांसद का कोटा खत्म कर दे. सुशील मोदी ने केंद्रीय विद्यालयों में विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन का कोटा भी खत्म करने की मांग की है. राज्यसभा में आज शून्य काल में सुशील मोदी ने ये मांग करते हुए कहा कि कोटा सिस्टम SC/ST और पिछड़े तबके के छात्रों के साथ अन्य़ाय है. उनके आरक्षण की हकमारी हो रही है.


गौरतलब है कि फिलहाल लोकसभा औऱ राज्यसभा के सभी सांसदों का केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन का कोटा है. सांसद की अनुशंसा पर हर साल 10 छात्रों का एडमिशन होता है. वहीं हरेक सेंट्रल स्कूल में विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन का भी कोटा होता है. उनकी अनुशंसा पर 17 छात्रों का एडमिशन होता है. सुशील मोदी ने इसी कोटे को खत्म करने की मांग की है. 


कोटे से हर साल 29 हजार एडमिशन

सुशील मोदी ने राज्यसभा में कहा कि पूरे देश के केंद्रीय विद्यालयों में हर साल सांसदों के कोटे से 7880 एडमिशन होता है. अगर विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन का कोटा भी जोड़ दिया जाये तो पूरे देश के केंद्रीय विद्यालयों में हर साल 29 हजार एडमिशन होता है. यानि 29 हजार ऐसे छात्रों का एडमिशन होता है जिनके मेरिट का कोई पता नहीं होता. कोटे से छात्रों के एडमिशन में कोई पारदर्शिता भी नहीं बरती जाती. सुशील मोदी ने राज्यसभा में कहा कि इस तरह से छात्रों का एडमिशन अलोकतांत्रिक है जिसे तुरंत रोका जाना चाहिये. 


कोटे से एडमिशन से आरक्षण को नुकसान

सुशील मोदी ने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में संवैधानिक तौर पर SC/ST और पिछडे तबके के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलता है. लेकिन जब सांसदों के कोटे से एडमिशन होता है तो उसमें आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया जाता. ऐसे में आरक्षित वर्ग के करीब 16 हजार छात्रों का एडमिशन नहीं होता औऱ उनके साथ हकमारी होती है. 


सुशील मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांग की वे कोटा सिस्टम को पूरी तरह से खत्म कर दें. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कोटे को बढ़ाने की बात कह रहे हैं लेकिन इससे परेशानी और बढ़ेगी. ढेर सारे लोग केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए सांसदों पर दबाव डालते हैं. सांसद सारे लोगों का एडमिशन नहीं करा सकते औऱ उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है. मोदी ने कहा कि कोटे से एडमिशन के कारण केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई की स्थिति भी बदहाल हो रही है. केंद्रीय विद्यालयों में 60 छात्र पर एक शिक्षक की व्यवस्था है. लेकिन कोटे से एडमिशन के कारण क्लास में छात्रों की संख्या बढ़ जाती है जिससे उन्हें सही तरीके से शिक्षा नहीं मिल पाती.