टॉपर्स घोटाले के दस्तावेज सुरक्षित, कोतवाली थाने में लगी आग की जांच पूरी

टॉपर्स घोटाले के दस्तावेज सुरक्षित, कोतवाली थाने में लगी आग की जांच पूरी

PATNA : हफ्ते भर पहले पटना के कोतवाली थाने में लगी आग के कारणों की जांच पूरी कर ली गई है। पटना एसएसपी ने कोतवाली में लगी आग कि जांच का जिम्मा एएसपी को दिया था जिन्होंने अपनी जांच पूरी कर ली है। जांच के बाद यह साफ हो गया है कि कोतवाली में रखे गए बिहार टॉपर घोटाले के दस्तावेज सुरक्षित हैं। 


आपको बता दें कि गुरुवार को कोतवाली थाने की पहली मंजिल पर सुबह सवेरे आग लग गई थी जिसमें कई दस्तावेज जलकर राख हो गए। आशंका जताई जा रही थी कि कोतवाली थाने में रखे गए टॉपर्स घोटाले से जुड़े दस्तावेज भी जल गए हैं। यह खबर सामने आने के बाद किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जाने लगी। पटना के एसएसपी गरिमा मलिक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एएसपी को जांच का जिम्मा दिया था। 


एएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने कोतवाली थाने में लगी आग के कारणों की विस्तृत जांच की है। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। कोतवाली थाने की पहली मंजिल पर रखे कई दस्तावेज और फाइलें जलकर राख हो गई लेकिन टॉपर्स घोटाले से जुड़े दस्तावेज सुरक्षित हैं।