RANCHI : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच अपने राज्य के लोगों की घर वापसी कराने में झारखंड सरकार बिहार से आगे निकल चुकी है. बिहार में आज पहली ट्रेन जयपुर से पहुंची. जबकि झारखंड के लिए आज 2 नई ट्रेनें खुलने वाली है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया है कि केरल के कोजी कोर्ट से एक नई ट्रेन थोड़ी ही देर बाद झारखंड के लिए खुलने वाली है. जबकि त्रिवेंद्रम से एक अन्य ट्रेन खुल चुकी है.
हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोटा से रांची पहुंची ट्रेन के अलावे अब आज देर रात एक नई ट्रेन कोटा से छात्रों को लेकर धनबाद जोन के लिए चलेगी. हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह लगातार राज्य के लोगों को उनके घर वापस पहुंचाने के लिए एक काम कर रहे हैं.
शुक्रवार की रात ही तेलंगाना से फंसे झारखंड के करीब 1200 मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन रांची के हटिया स्टेशन पहुंची. यहां पर मजदूरों के स्वागत के लिए खुद सीएम हेमंत सोरेन के साथ कई मंत्री और अधिकारी भी पहुंचे थे. तेलंगाना से आए मजदूरों को स्क्रीनिंग करने के बाद उनको बस से घर के लिए भेजा गया. अब कोटा में फंसे छात्रों को लेकर ट्रेन आ रही है.