कोसी नदी के किनारे घास काटने गई दो सहेलियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

कोसी नदी के किनारे घास काटने गई दो सहेलियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

SAHARSA: सहरसा के महिषी थानाक्षेत्र के एना गांव में कोसी नदी के किनारे घास काटने गईं तीन सहेलियों में से दो की डूबने से मौत हो गई। तीसरी लड़की के शोर मचाए जाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद दोनों शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 


मृतका की पहचान महिषी थाना क्षेत्र के एना वार्ड-11 निवासी जीवछ चौपाल और सुरजी देवी की बेटी करिश्मा कुमारी (13) और वार्ड-10 निवासी संतोष पंडित और ललिता देवी की बेटी आरती कुमारी (15) के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ अनिल कुमार ने बताया कि तीन सहेलियां घास काटने गईं थी तभी इसी दौरान पैर फिसलने से दो की मौत हो गई। 


जबकि तीसरी लड़की किसी तरह बच गयी। उन्होंने कहा कि लोगों से लगातार यह अपील की जा रही है कि नदी किनारे बच्चों को न जाने दें बावजूद इसके लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। एक साथ दो घरों से दो बच्चियों की अर्थी उठने से गांव में मातम का माहौल है। लोगों को कहना है कि कोसी नदी के किनारे तेजी से कटाव हो रहा है और जमीन धंस रही है। इस दौरान थोड़ी सी लापरवाह से लोगों की जान जा रही है।