कोलकाता के कारोबारी को पटना से किडनैप करने की थी तैयारी, राजधानी के एक होटल से गिरफ्तार संदिग्धों के मामले में बड़ा खुलासा

कोलकाता के कारोबारी को पटना से किडनैप करने की थी तैयारी, राजधानी के एक होटल से गिरफ्तार संदिग्धों के मामले में बड़ा खुलासा

PATNA : राजधानी पटना के एक होटल से पुलिस ने शनिवार को 8 लोगों को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया था क्योंकि गिरफ्तारी के बाद लंबे वक्त तक उहापोह की स्थिति बनी रही. शुरू में नक्सली कनेक्शन बताया गया और फिर देर रात होते-होते पूरे मामले से पर्दा उठ गया. दरअसल पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया वह एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. कोलकाता के एक कारोबारी को पटना बुलाकर किडनैप करने की साजिश रची गई थी. मुंगेर के धरहरा में स्कूल खोलने के लिए कोलकाता के एक कपड़ा कारोबारी को पटना बुलाया गया था उन्हें एक लाख रुपये डोनेशन देने का ऑफर किया गया था.


कारोबारी को बुलाया था पटना

दरअसल कोलकाता के कारोबारी अमित कुमार सिन्हा को 8 लोगों ने पटना बुलाया था. कारोबारी अमित कुमार सिन्हा छपरा के रहने वाले हैं, उन्हें पटना पहुंचने के बाद राजधानी के एक होटल में ठहराया गया. शनिवार को यह लोग स्कॉर्पियो और कार लेकर उनसे मिलने आए. गाड़ी होटल के नीचे पार्क कर दी गई और उनसे मुलाकात के लिए कमरे में चले गए. इन अपराधियों की प्लानिंग थी कि अमित को धरहरा में स्कूल दिखाने के नाम पर पटना से ले जाया जाए और फिर उसे किडनैप कर परिजनों से फिरौती मांगी जाए. अमित की किस्मत अच्छी थी जो गांधी मैदान थाने की पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया.

8 गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को जिन 8 लोगों को अरेस्ट किया इन सभी की उम्र 42 से 52 साल के बीच है. सभी नक्सली इलाके से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस की तरफ से की गई कड़ी पूछताछ के बाद पूरी साजिश का खुलासा हो गया है. पुलिस अब इनके नक्सली कनेक्शन की जांच कर रही है. टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बताया है कि इनके डिटेल के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम ही अमित कोलकाता से पटना आ गए थे और पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुंगेर से आए एक शख्स ने उन्हें लग्जरी कार से रिसीव किया था. उसी ने उन्हें होटल पहुंचाया और फिर आगे का प्रोग्राम तय करने के लिए बाकी लोग आए. इससे पहले भी अमित की मुलाकात इन लोगों से हो चुकी थी. वह छपरा के रहने वाले अमित और उनका परिवार पिछले कई वर्षों से कोलकाता में रह रहा है. शनिवार को पुलिस ने जो कार्यवाही की उसमें इन अपराधियों के पास से देशी कट्टा और गोली भी बरामद की गई थी. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया वह मुंगेर, चतरा और नवादा जिले से ताल्लुक रखते हैं.