जमुई: कोलकाता-दरभंगा ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी

जमुई: कोलकाता-दरभंगा ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी

JAMUI: बड़ी खबर जमुई से जहां कोलकाता- दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई. आग लगने के चलते यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. घटना जसीडीह- किउल रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन की है. फिलहाल रेलवे प्रशासन बोगी में लगी आग को बुझा दिया है और ट्रेन को आगे की तरफ प्रस्थान करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15233 अप कोलकाता दरभंगा ट्रेन में उस समय कोहराम मच गया जब अचानक ट्रेन की बोगी नंबर एस2 और एस3 से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते ही देखते धुंआ दोनों कोच के अंदर पूरी तरह से फैल गया. जब ट्रेन झाझा रेलवे स्टेशन पर 8 बजकर 25 मिनट पर आकर रुकी तो यात्री जान बचाने के लिये इधर उधर भागने लगे. इस अफरातफरी के बीच फौरन इस बात की जानकारी स्टेशन प्रबंधक से लेकर दूसरे विभाग के कर्मियों को दी गई. जानकारी के बाद रेलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस बीच दोनों कोच से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बाद में ट्रेन की मरम्मती काम कराने के बाद ट्रेन को झाझा से 9 बजकर 27 मिनट पर अगले स्टेशन के लिये प्रस्थान करवाया गया. मौके पर मोजूद अधिकारियों ने बताया कि ब्रेक शू के टाइट हो जाने के कारण अचानक घर्षण से धुंआ निकलने लगा. जमुई से गौतम की रिपोर्ट