कोहरे के कारण मरीजों से भरी बस पलटी, 13 लोग घायल

कोहरे के कारण मरीजों से भरी बस पलटी, 13 लोग घायल

MOTIHARI : इस वक़्त की बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आ रही है जहां चकिया-केसरिया पथ पर बृंदावन चवर के पास घने कोहरे की वजह से मरीजों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार इस बस पर 13 यात्री सवार थे. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से सभी घायल हो गए वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज मुज़फ्फरपुर रेफर किया गया है. 


बताया जा रहा है कि दुर्घटना का कारण सड़क चौड़ीकरण का कार्य व अत्यधिक धुंध है. इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर घटनास्थल पर सड़क के किनारे मिट्टी का ढेर लगा हुआ था. सामने से चालक को धुंध में एकाएक ट्रक दिखायी दिया. ट्रक से आमने-सामने की टक्कर को बचाने के लिए चालक बस को सड़क किनारे ले गया. सड़क किनारे जाते ही बस पलट गयी और बस में बैठे सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. 


वहीं सामने से आ रहे ट्रक भी असंतुलित होकर पलट गया. ट्रक के चालक व उप चालक भी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर बस के चालक ने बताया कि सभी यात्री नेपाल में स्थित लोहान के आंख का इलाज कराकर लौट रहे थे.