KODERMA: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कैदी इलाज के दौरान फरार हो गया. इसके बाद तो स्वास्थ्यकर्मियों के बीच हड़ंकप मच गया है. यह मामला कोडरमा सदर हॉस्पिटल का है.
जेल में हुआ था पॉजिटिव
फरार कैदी पप्पू के बारे में बताया जा रहा है कि जेल में कोरोना पॉजिटिव हो गया था. जिसके बाद उसका जेल में ही इलाज चल रहा था. इस बीच उससे सांस लेने में परेशानी होने लगी तो उससे सदर हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह हॉस्पिटल से इलाज के दौरान फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि कैदी को जिस वार्ड में भर्ती कराया गया था. उस वार्ड के बगल में स्टोर रूम था. दरवाजा और खिड़की टूटा हुआ था. जिससे लोग शक जता रहे हैं कि कैदी खिड़की से भागा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कैदी पर हत्या समेत कई मामले में दर्ज है. बता दें कि इससे पहले गोड्डा से भी इलाज के दौरान तीन कैदी फरार हो चुके थे. तीनों कैदियों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.