मस्जिद में छिपे 15 मौलाना को पुलिस ने पकड़ा, हिरासत में लेकर भेजा कोरोना टेस्ट के लिए

मस्जिद में छिपे 15 मौलाना को पुलिस ने पकड़ा, हिरासत में लेकर भेजा कोरोना टेस्ट के लिए

KODERMA: एक बार फिर झारखंड में मस्जिद में छिपे 15 मौलाना को पुलिस ने पकड़ा है. यह सभी किसी दूसरे मस्जिद में जाने की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई जलवाबाद गांव में की है. 

सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन

पुलिस के पूछताछ में सभी ने बताया है कि वह धर्म प्रचारक है. कोरोना संक्रमण को खतरे को देखते हुए पुलिस ने सभी को सदर हॉस्पिटल जांच के लिए भेजा है. 13 मार्च को सभी कोलकाता से कोडरमा आए थे. लॉकडाउन के समय से ही यह ठिकाना बदल रहे थे. पुलिस सभी को क्वॉरेंटाइन करने वाली है. 

स्थानीय लोग कर रहे थे मदद

पुलिस ने बताया कि एक बार पहले भी इनलोगों को पकड़ा गया था, लेकिन उस समय स्थानीय लोगों ने कहा था कि यह उनके परिचित और रिश्तेदार है. तब छोड़ दिया गया था. पुलिस को आज जानकारी मिली की असनाबाद मस्जिद में कुछ लोग छिपे हुए है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही इनलोगों ने ठिकाना बदल लिया था और सभी जलवाबाद पहुंच गए थे. निजामुद्दीन स्थित मरकज का मामला सामने आने के बाद पुलिस झारखंड में आए सभी मौलानाओं को खोज रही है. इसको लेकर मस्जिदों पर विशेष नजर रखी जा रही है. निजामुद्दीन मरकज से ही कई राज्यों में कोरोना फैला है. झारखंड में विदेशी युवती के आने पर कोरोना का केस मिला है. वह भी जमात में शामिल हुई थी. इससे पहले भी रांची में 31 और जमशेदपुर में 11 विदेशी मौलाना को एक सप्ताह के अंदर पकड़ा गया है.