KODERMA: पशु तस्करों को संरक्षण देने में तो पुलिसकर्मियों का नाम आते ही रहता है. लेकिन अब बड़े अधिकारियों का भी नाम सामने आने लगा है. कोडरमा एएसपी अजय पाल भी पशु तस्करों को संरक्षण देने में लगे थे. आरोप की जांच के बाद उनपर गाज गिरी है और उनको पद से हटा दिया गया है. यह कार्रवाई कोडरमा एसपी एम तमिल वाणन की रिपोर्ट के बाद हुआ है.
इसको भी पढ़ें हेमंत सरकार को चुनौती देने लगे नक्सली, कुल राशि का 75 प्रतिशत मांग रहे लेवी, नहीं देने पर बड़ी घटनाओं को दे रहे अंजाम
पुलिस मुख्यालय ने मूल सेवा में लौटने का दिया निर्देश
जांच के बाद पुलिस मुख्यालय ने अजय पाल को मूल सेवा बीएसएफ में लौटने का निर्देश दे दिया है. अजय पर आरोप लगा है कि वह कोडरमा के रास्ते पशुओं को पश्चिम बंगाल के बूचड़खानों में पशुओं को ले जाने वाले तस्करों को सहयोग करते थे. इसके एवज में वह पैसा लेते थे.
गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
कोडरमा एसपी ने बताया कि पशु तस्करी में शामिल कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तार लोगों ने बताया था कि रास्ते में पुलिस उनकी मदद करती है. इसमें एएसपी अजय पाल का नाम आया. इसके बाद जांच की गई तो आरोप सही साबित हुआ. मुख्यालय के निर्देश पर सेवा वापस करने की कार्रवाई हो रही है. अजय के अलावे कई और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है.