KODARMA: माइका के खदान में अवैध खनन हो रहा था. लेकिन खनन के दौरान ही धंस गया. जिसमें कई मजदूर खदान में दबे गए. अब तक 6 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. यह घटना फुलवरिया के डुमरियाटांड में हुई है.
राहत बचाव कार्य जारी
इस घटना के बाद प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य जारी है. ग्रामीणों ने बताया गया कि माइका खदान में अवैध उत्खनन कई सालों से हो रहा है. रोज की तरह ही खनन हो रहा था. लेकिन यह हादसा हो गया. जिस इलाके में हादसे हुआ है वह डुमरियाटांड़ जंगल में पड़ता है. घटना स्थल पर प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
अवैध खनन कराने वाला फरार
हादसे के बाद अवैध खनन कराने वाला ठिकेदार फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी कैंप कर रहे है. वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे हुए है. बताया जा रहा है कि ठिकेदार अवैध खनन करा रहा था. इसमें स्थानीय मजदूरों को लगाया था. हादसे के बाद मजदूरों के परिजन घटनास्थल पर जमे हुए हैं. खदान से निकले शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.