DESK: वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन कोच रवि शास्त्री के लिए खासा चिंता का कारण है. इसलिए दक्षिण अफ्रीका के साथ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया की ओपनिंग कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक ओपनर केएल राहुल के वेस्टइंडीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का भी राहुल पर से भरोसा डगमगाता दिख रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोच के तौर पर मौजूदा कार्यकाल में शास्त्री का ज्यादा फोकस टीम की ओपनिंग बैटिंग को मजबूत करने को लेकर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी का एवरेज महज 25.25 और 20.00 का ही रहा है. इस प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए नया कॉंबिनेशन का यूज करना चाहते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि केएल राहुल की असफलता को देखते हुए रोहित शर्मा से पारी का आगाज कराया जा सकता है. राहुल ने आखिरी बार सितंबर 2018 में टेस्ट शतक जमाया था. जहां उन्होंने इंग्लैंड के ओवल में शतक जमाते हुए शानदार 149 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद से वह लगातार अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. रोहित शर्मा पिछली 12 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.