Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Fri, 11 Aug 2023 08:14:59 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आज वैशाली जिले में हड़कंप मचा दिया. आज सुबह केके पाठक वैशाली पहुंच गये. जिला शिक्षा पदाधिकारी को तलब किया और निकल गये स्कूलों का निरीक्षण करने. पाठक ने 6 स्कूलों का निरीक्षण किया. इसके बाद एक हेडमास्टर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया, वहीं कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है.
हाजीपुर पहुंचे के के पाठक ने आज वैशाली जिले के हाजीपुर और राजापाकर प्रखंड के कुल 6 विद्यालयों का निरीक्षण किय. केके पाठक सबसे पहले शुभई मध्य विद्यालय पहुंचे. वहां एक क्लासरूम को बंद रखा गया था. सरकार ने स्कूल के बच्चों के खेलकूद के लिए कई सामान भेजे थे. वे सब रूम में बंद थे. उन्हें कभी बच्चों को दिया ही नहीं गया. स्कूल का रजिस्टर में भी कई गड़बड़ी पकड़ी गयी. केके पाठक की आने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी वहां जुट गये. उन्होंने हेडमास्टर और दूसरे शिक्षकों की पोल खोलना शुरू कर दिया. इसके बाद नाराज केके पाठक ने स्कूल के हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्देश दिया. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश दिया गया.
5 शिक्षक लेकिन बच्चे सिर्फ 80
केके पाठक ने प्राथमिक विद्यालय रजौली का निरीक्षण किया तो वहां की स्थिति भी खराब मिली. इस स्कूल में 5 शिक्षक पदस्थापित हैं लेकिन सिर्फ 80 बच्चों का एडमिशन की जानकारी मिली. 80 में से भी ज्यादातर बच्चे स्कूल से गायब थे. केके पाठक ने स्कूल के सारे शिक्षकों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बच्चों के नामांकन और उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वहां के सारे शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
केके पाठक ने सारे स्कूलों को कहा कि वे कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें. जिस स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम होगी, उसके हेडमास्टर और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने स्कूलों के शौचालय के साथ साथ पूरे कैंपस को साफ रखने का खास निर्देश दिया.