JAMUI: जमुई में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है। जिले के खैरा, सिकंदरा, सोनो, चकाई, झाझा और अलीगंज के 26 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पर शिक्षा विभाग की गाज गिरी है। वेतन काटने के साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा है।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सुबह 06:00 बजे सभी शिक्षकों के साथ नोटकैम के माध्यम से फोटो लेकर और फोटो के कैप्सन में विद्यालय का नाम, प्रधानाध्यापक का नाम सहित पदस्थापित शिक्षकों की संख्या एवं बिना सूचना के अनुपस्थिति शिक्षकों की संख्या अंकित करते हुए, शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में सुबह 6:10 तक भेजने का निर्देश दिया गया था।
शिक्षा विभाग जमुई के आदेश को दरकिनार करते हुए खैरा, सिकंदरा, सोनो, चकाई, झाझा और अलीगंज के 26 विद्यालयों के हेडमास्टर द्वारा फोटो खींचकर शिक्षा विभाग के ग्रुप में नहीं भेजा गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा जिला शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो नहीं भेजने वाले 26 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है।