SAHARSA: अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने जब से शिक्षा विभाग की बागडोर संभाली है तब से पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक का खौफ टीचरों में खत्म हो गया है। केके पाठक के जाने के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। उनके जाने के बाद शिक्षक स्कूल में चैन की नींद सो रहे हैं। आए दिन क्लास रूम में शिक्षकों के सोने का वीडियो सामने आ रहा है।
पहले एक टीचर के क्लास रूम में सोने का वीडियो सामने आया था अब एक ही क्लास में तीन शिक्षिका के सोने का वीडियो वायरल हो रहा है। शिक्षिका के क्लास रुम में सोने का वायरल वीडियो सहरसा के बनमा ईटहरी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सरबेला का है। वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि कैसे 3 शिक्षिका बच्चों के बैठने वाले बैंच डेस्क पर सोयी हुई है।
एक क्लास में तीन शिक्षिका सो रही थी तभी किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में इसे कैद कर लिया। फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता।
इससे पहले बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराजोर के एक शिक्षक के क्लास रूम में बेंच पर सोते वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।