MOTIHARI :इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां नहर के झाड़ी से किशोर का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के गले में रस्सी बंधा हुआ है.
घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत के गोईठाहां हाई स्कूल के पास की है, जहां ग्रामीणों ने झाड़ी में शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों की माने तो हत्य कहीं और करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के नियत से शव को यहां फेंका गया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं इलाके में शव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.