किशनगंज से बीजेपी ने स्वीटी सिंह को दिया टिकट, राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद हुआ एलान

किशनगंज से बीजेपी ने स्वीटी सिंह को दिया टिकट, राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद हुआ एलान

PATNA : भारतीय जनता पार्टी ने किशनगंज विधानसभा सीट से स्वीटी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह पहले से ही तय माना जा रहा है था कि स्वीटी सिंह किशनगंज चुनाव में बीजेपी की कैंडिडेट होंगी। स्वीटी सिंह ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें कांग्रेस के मोहम्मद जावेद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

बीजेपी ने उपचुनाव के लिए कुल 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें बिहार के किशनगंज विधानसभा सीट के अलावे असम के 3, छत्तीसगढ़ के 1, हिमाचल प्रदेश के 2, केरल के 5, मध्य प्रदेश के 1, मेघालय के 1, ओडिशा के 1, पंजाब के 2, राजस्थान के 1, सिक्किम के 2, तेलंगाना के 1 और उत्तर प्रदेश के 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।