' कैसे तय कर दें..., तेजस्वी को CM बनाने की मांग पर बोले तेजप्रताप.... अभी तो हमारे चाचा हैं मुख्यमंत्री

' कैसे तय कर दें..., तेजस्वी को CM बनाने की मांग पर बोले तेजप्रताप.... अभी तो हमारे चाचा हैं मुख्यमंत्री

PATNA : कैसे कुछ तय कर दें अभी तो मुख्यमंत्री हमारे चाचा है ना। अभी फिलहाल सीएम हमारे चाचा जी हैं। इसलिए अभी कैसे तय कर सकते हैं कि सीएम तेजस्वी होगा या नहीं होगा। यह बातें बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है।


दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव से जब यह सवाल किया गया कि सीएम नीतीश कुमार ने बोला है कि ' तेजस्वी ही हमारा बच्चा सब कुछ है' तो क्या सीएम ने अपना उत्तराधिकारी तेजस्वी को घोषित कर दिया है। जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि - अभी कम हमारे चाचा हैं और जब तक चाचा जी हैं तब तक कैसे कुछ कह दें।


इसके आगे तेज प्रताप ने कहा कि विश्व 24 में लोकसभा चुनाव और 20-25 के बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिसकी शुरुआत कर्नाटक से हो चुकी है और आगामी पांच राज्यों के चुनाव में भी ऐसे ही परिणाम सामने आएंगे। इंडिया गठबंधन एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा।


आपको बताते चले कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री कृष्णा सिंह की जयंती समारोह के मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोतिहारी में दिए गए भाजपा नेताओं से आजीवन संबंध वाले बयान पर सफाई दे रहे थे। किसी दौरान उन्होंने तहसील यादव के कंधे पर हाथ रखकर करते हुए कहा कि यह बच्चा ही हम लोगों का सबकुछ है हम साथ मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं।