कुख्यात प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर कारोबारियों को धमकाया, बोला..धंधा करना है तो छोटे सरकार को देना होगा कमीशन

कुख्यात प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर कारोबारियों को धमकाया, बोला..धंधा करना है तो छोटे सरकार को देना होगा कमीशन

JHARKHAND : इस वक्त की बड़ी खबर धनबाद से आ रही है, जहां कुख्यात प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर मोहलीडीह के कांग्रेस नेता सह पंचायत समिति सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला को धमकी दी है। प्रिंस खान ने आतंकवादियों के अंदाज वीडियो जारी कर इसराफिल के साथ धनबाद के दूसरे कारोबारियों को भी धमकाया है। प्रिंस ने तीसरी बार वीडियो मैसेज जारी कर धनबाद के व्यवसायियों को डराने की कोशिश की है।


शनिवार को जारी वीडियो में प्रिस हाथ में एक हथियार लेकर धनबाद के व्यवसायियों को धमकी देते दिख रहा है। वीडियो में प्रिंस कहता है कि उसे इस हथियार का इंतजार था जो अब उसके पास पहुंच चुका है। वह इसराफिल उर्फ लाला को संबोधित करते हुए कह रहा है कि क्या सोचा बच जाएगा...। तुमको लगा कि गार्ड ले लेगा तो बच जाएगा। गार्ड के सामने बस्ती में घुस कर मारेंगे। इसराफिल के साथ उसने धनबाद के अन्य कारोबारियों को भी धमकाया है।


वीडियो में प्रिंस खान कह रहा है कि धनबाद में कोई भी हो, व्यवसायी हो, कोयला व्यवसायी हो, ठेकेदार हो, रेलवे, नगर निगम या कोलियरी का ठेकेदार हो, उसे छोटे सरकार को मैनेज करना होगा। छोटे सरकार के बैनर तले सिर झुकाना होगा, नहीं तो छोटे सरकार नहीं, ये हथियार बोलेगा। गौरतलब है कि कुख्यात प्रिंस खान बार-बार धनबाद के कारोबारियों को धमका रहा है।


पिछले दिनों प्रिंस खान ने लाला के एक रिश्तेदार के घर बम भी फेंकवाया था। इतना ही नहीं नन्हे की हत्या के बाद उसने वीडियो जारी कर सरेआम हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जमीन कारोबारियों और आउटसोर्सिंग कंपनियां उसके निशाने पर हैं बावजूद पुलिस उसपर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। पिछले 15 फरवरी को प्रिंस खान ने व्हाट्सएप कॉलिंग कर इसराफिल को धमकी दी थी। उस दिन प्रिंस खान को ललकारते हुए इसराफिल ने उसे सामने आने की चुनौती दी थी। इसराफिल उर्फ लाला ने पुलिस से प्रिंस खान पर कार्रवाई की मांग की है।