ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और गोलियां बरामद Govardhan Asrani Death: दिवाली के जश्न के बीच दुखद खबर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन Govardhan Asrani Death: दिवाली के जश्न के बीच दुखद खबर, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन Bihar News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, करंट लगने से बाप-बेटे की गई जान; लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा Bihar News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, करंट लगने से बाप-बेटे की गई जान; लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा Bihar Election 2025: RJD उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं होने पर भड़के मुकेश सहनी के भाई, केस करने की दे दी चेतावनी Bihar Election 2025: RJD उम्मीदवार का नामांकन रद्द नहीं होने पर भड़के मुकेश सहनी के भाई, केस करने की दे दी चेतावनी Bihar News: बिहार में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, दो बच्चों की डूबकर मौत; दो की बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा, दो बच्चों की डूबकर मौत; दो की बाल-बाल बची जान Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन दाखिल करते ही RJD उम्मीदवार गिरफ्तार, डकैती के मामले में पुलिस ने दबोचा; कोर्ट ने जारी किया था अरेस्ट वारंट

खूबसूरत महिला को देख कर लिफ्ट लेना महंगा पड़ा: सारा सामान लुट गया, सड़क किनारे बेहोश पडे मिले कांटी थर्मल पावर के कर्मचारी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Jan 2022 07:57:30 PM IST

खूबसूरत महिला को देख कर लिफ्ट लेना महंगा पड़ा: सारा सामान लुट गया, सड़क किनारे बेहोश पडे मिले कांटी थर्मल पावर के कर्मचारी

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर स्टेशन के कर्मचारी योगेश कुमार ने जब एक खूबसूरत महिला को बिठा कर ले जा रही कार से लिफ्ट मांगी थी तो दो बातें सोंची थी. एक तो ये कि अपने ठिकाने पर पहुंच जायेंगे औऱ दूसरा ये कि सफर भी सुहाना रहेगा। लेकिन ये सफर ऐसा भारी पड़ा जिसकी कल्पना उन्होंने नहीं की होगी. सोमवार की सुबह योगेश कुमार सड़क किनारे बेहोश पाये गये। बदन पर कपड़े के अलावा औऱ कुछ नहीं बचा था। 


कांटी थर्मल पावर स्टेशन के कर्मचारी योगेश कुमार कार में महिला को देखकर गच्चा खा गये थे. योगेश कह रहे हैं कि उन्होंने सोंचा था कि कार में कोई फैमिली जा रही है इसलिए उन्होंने लिफ्ट ले लिया था. जिसे वे फैमिली वाले समझ रहे थे उन्होंने रास्ते में उन्हें चाय भी पिलायी औऱ यही चाय बेहद मंहगी साबित हुई. चाय पीकर कार में बैठे योगेश को बाद का कुछ याद नहीं है. जब होश आया तो खुद को सड़क किनारे पड़े पाया। 


महिला के फेरे में फंस गये

कांटी थर्मल पावर स्टेशन में काम करने वाले योगेश कुमार मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले हैं. रविवार की रात वे भागलपुर से लौटे थे. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतरे तो शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर कांटी थर्मल पावर स्टेशन जाना था. योगेश ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्टेशन के बाहर उन्हें कांटी तक जाने के लिए कोई सवारी नहीं मिल रही थी. सवारी की खोज में वे स्टेशन परिसर के बाहर निकले. वहां एक सफेद रंग की कार मिली. कार में पहले से एक महिला बैठी थी. महिला कार के पिछले सीट पर बैठी थी औऱ आगे कार का ड्राइवर बैठा था. ड्राइवर ने उन्हें देखते ही पूछा कि कहां जाना है. उन्होंने जब कांटी जाने की बात बतायी तो ड्राइवर ने कहा कि वह भी फैमिली वाली सवारी लेकर मोतिहारी जा रहा है. रास्ते में कांटी में उन्हें उतार देगा. कार में बैठी खूबसूरत महिला को देखकर योगेश को लगा कि वाकई पारिवारिक मामला है. वे कार में लिफ्ट लेने को तैयार गये।


योगेश ने पुलिस में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास से कार चली तो रास्ते में ड्राइवर ने ठंढ का हवाला देते हुए चाय पीने की बात कही. बैरिया के पास ड्राइवर ने एक चाय दुकान पर कार रोक दी. वहां ड्राइवर औऱ महिला ने चाय पी. योगेश ना नुकुर कर रहे थे लेकिन जब महिला ने चाय पीने का आग्रह किया तो वे टाल नहीं पाये. चाय पीकर गाड़ी में बैठकर योगेश कुछ देर बाद ही बेहोश हो गये. उन्हें कुछ याद नहीं. अगले दिन वे मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की ओर जाने वाली हाईवे पर नरसंडा के पास सड़क किनारे पडे मिले. कार पर सवार महिला औऱ ड्राइवर ने उनका सारा सामान लूटने के बाद सड़क किनारे फेंक दिया था. जब वे होश में आये तो लूट की जानकारी हुई।