खेत में सो रहे व्यवसायी की निर्मम हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस

खेत में सो रहे व्यवसायी की निर्मम हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस

MOTIHARI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर हर दिन कहीं ने कहीं से अपराध से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक व्यवसायी की निर्मम हत्या कर दी गयी है। यह घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र की है। व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। 


वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान चैता पंचायत के बाजार टोला वार्ड नंबर तीन निवासी छोटे लाल साह(40) था। वह आलू-प्याज का था थोक व्यवसायी था। चैता पंचायत के ही वार्ड नं 2 स्थित उसके धान के खेत में देर रात सोये अवस्था में धारदार हथियार से सिर पर हमला कर उसका मर्डर कर दिया गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार छोटे लाल साह घर से कुछ दूर स्थित अपने धान की फसल में मोटर से पानी पटाने गया था।


पानी पटाने के बाद वहीं खटिया पर सो गया। इसी दौरान देर रात उसकी हत्या कर दी गयी। रात में किसी को पता नहीं चला। अहले सुबह लोग जब खेत की ओर निकले तो छोटे लाल को कटा हुआ पाया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। मृतक अच्छे लाल के रिजन दहाड़ मारकर रोते हुए देखे गये। 


स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुबोध कुमार,इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुन्तला कुमारी घटनास्थल पर पहुंच गए और अपने स्तर से जांच में जुट गए। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की मांग पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। मुजफ्फरपुर से आयी फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की व नमूने एकत्र किए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसी को भी घटना पर विश्वास नहीं हो रहा था। अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।