खेलो इंडिया में बिहार की बेटी ने किया कमाल: कात्यायनी सिंह ने दो स्पर्धाओं में जीता गोल्ड

खेलो इंडिया में बिहार की बेटी ने किया कमाल: कात्यायनी सिंह ने दो स्पर्धाओं में जीता गोल्ड

BHUWNAESHWAR: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हो रही खेलो इंडिया तैराकी प्रतियोगिता में बिहार की बेटी कात्यायनी सिंह ने कमाल कर दिया है. कात्यायनी सिंह ने दो स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किया है. वे बिहार की पहली तैराक हैं, जिसने ये उपलब्धि हासिल की है.


भुवनेश्वर में 20 जनवरी से खेलो इंडिया जूनियर महिला तैराकी प्रतियोगिता की शुरूआत हुई है. पहले ही दिन कात्यायनी सिंह ने दो गोल्ड मेडल जीते हैं. बिहार तैराकी संघ के सचिव राम विलास पांडेय ने बताया कि कात्यायनी सिंह ने अंडर 15 गर्ल्स की फ्री स्टाइल तैराकी में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, उसने इंडिविजुअल मेडले में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है.


बता दें कि व्यक्तिगत मेडले में चार स्ट्रोक होते हैं. ये चार स्ट्रोक बटरफ्लाई, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक और अंत में फ्रीस्टाइल के क्रम में चलते हैं. तैराक हरेक शैली में, एक निश्चित क्रम में, दौड़ का एक चौथाई भाग तैरता है. कात्यायनी सिंह ने इस स्पर्धा में अपने सारे प्रतिद्वंदियों को काफी पीछे छोड़ दिया. बिहार तैराकी संघ के सचिव रामनिवास पांडेय ने बताया कि ये बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है.


बता दें कि कात्यायनी सिंह पटना की रहने वाली है. उनके पिता कृष्ण मुरारी सिंह पटना के बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल के प्रबंध निदेशक हैं. कात्यायनी सिंह ने बेंगलुरू में देश के प्रमुख तैराकी कोच से ट्रेनिंग ली है. उसने अपनी पहली ही स्पर्धा में वह उपलब्धि हासिल की है जो बिहार की दूसरी तैराक ने हासलि नहीं किया था.