खेलने के दौरान सोन नदी में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत, दो दिन पहले ननिहाल आया हुआ था

खेलने के दौरान सोन नदी में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत, दो दिन पहले ननिहाल आया हुआ था

PATNA: पटना से सटे बिहटा में सोन नदी के पास खेलने के दौरान 8 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गयी है। इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन नदी की पास की है जहां नदी के किनारे दोस्तों के साथ खेल रहे बच्चे की सोन नदी में डूबने से मौत हो गयी। 


मृतक की पहचान आनंदपुर निवासी शालेंद्रा पासवान के बेटे 8 वर्षीय कृष्णा कुमार के रूप में हुई है। मृतक कृष्णा अपनी मां के साथ परेव गांव में अपने ननिहाल आया था। मिली जानकारी के मुताबिक 5 लड़के घर से झुंड बनाकर सोन नदी में खेलने के लिए निकले थे। वही खेलने के दौरान कृष्णा नदी के गहरे पानी में चला गया। नदी में डूबने से कृष्णा की मौत हो गयी। 


घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी देते हुए बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. अनू कुमारी ने बताया कि सोन नदी में डूबकर आनंदपुर निवासी शालेंद्रा पासवान के पुत्र कृष्णा की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है।


वही अरवल में सोन नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है। अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के मसदपुर गांव का रहने वाले 55 वर्षीय दिना चौधरी पिता स्वर्गीय नथुनी चौधरी के गहरे सोन नदी में डूब जाने से मौत हो गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि सोन नदी में बालू खनन करने से नदी के किनारे ही करीब 25 फीट गड्ढा हो गया है जिसमें वे अचानक डूब गये और इस दौरान उनकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।