1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 16 Jan 2026 01:43:10 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मौजे खजुरी गांव में दो सप्ताह पहले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में एक पक्ष की एक किशोरी और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शुक्रवार को इलाज के दौरान घायल किशोरी की मौत हो गई।
किशोरी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसके शव को कुचायकोट थाना के मुख्य गेट पर रख दिया और जमकर हंगामा मचाया। नाराज परिजन आरोपियों पर शख्त कार्रवाई करने की मांग किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अपस्ताल भेजकर मामले की तहलकीत शुरू कर दी है।
परिजनों का आरोप है कि पिछले 1 जनवरी को मौजे खजुरी गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद की 18 वर्षीय बेटी रागनी कुमारी खेत में साग तोड़ने गई थी। इसी दौरान गांव के ही राजकुमार उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जिसके बाद रागिनी ने विरोध किया और अपने घर के लोगो को उसके बारे में जानकारी दी।
सूचना के बाद परिजन आरोपी के घर पहुंच कर शिकायत की लेकिन आरोपी राजकुमार और उसके परिवार मारपीट करने लगे। इस दौरान दोनों के पक्षों के बीच मारपीट हुई।इस मारपीट में रागिनी और उसकी मां भाई और पिता बुरी तरह घायल हों गए।
जिसमें रागिनी की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि उसकी मां का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। बहराहाल कुचायकोट पुलिस रागनी का शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। उधर, परिजनों में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज