Bihar Politics: NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर गरमाई बिहार की सियासत, परिजनों से मिलने जहानाबाद पहुंचे प्रशांत किशोर; सरकार पर बरसे

Bihar Politics: पटना में NEET की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत पर बिहार की राजनीति गरमा गई है। जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर परिजनों से मिलने पहुंचे और सरकार व पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 16 Jan 2026 01:54:47 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: पटना में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने वाली जहानाबाद की युवती की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस और सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और इसपर सियासत शुरू हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर जहानाबाद पहुंचे और युवती के परिजनों से मुलाकात की।


दरअसल, प्रशांत किशोर पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। छात्रा की मौत में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ रेप भी हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। 


इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि वर्तमान जांच अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं और केस वापस लेने की बात कह रहे हैं। प्रशांत किशोर ने परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यदि प्रारंभिक जांच में पुलिस प्रशासन से कोई चूक हुई है तो उसे सुधारा जाना चाहिए। 


उन्होंने कहा कि हमलोग कल पीड़िता के परिवार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करेंगे, ताकि हर हाल में बच्ची को न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि न्याय नहीं मिला तो जन सुराज संविधान के दायरे में रहकर हर आवश्यक और लोकतांत्रिक कदम उठाएगा।