PATNA : खरमास के बाद लालू के लाल और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव अपनी नयी टीम का गठन करेंगे ।
मकर संक्रांति के बाद तेजस्वी यादव राजद की बिल्कुल नयी टीम का गठन करने जा रहे हैं। इसी टीम के साथ वे बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। बता दें कि 2020 का वर्ष बिहार में चुनावी वर्ष है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी राजनीतिक पार्टियां खुद को एक्टिव मोड में लाने में लगी हैं।
तेजस्वी के राजनीतिक प्रतिद्वंदी और बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार भी आज से जल-जीवन और हरियाली यात्रा के पर निकले हैं। यात्रा का उदेश्य तो लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है लेकिन नीतीश इस यात्रा के जरिए जनता का मूड भी भापेंगे।
इस बीच तेजस्वी यादव ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में राक्षस राज आ गया है। प्रदेश में बेटियां पूरी तरह से असुरक्षित है। बालिका गृह कांड और रेप की घटनाएं की इस बात के प्रमाण है कि बिहार में कानून का राज नहीं राक्षस राज है। तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय पर लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन को पहुंचे थे।